9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के विवाद में युवक को गोली मारी, आरा रेफर

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में गुरुवार की शाम अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पीरो.

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में गुरुवार की शाम अपराधियों ने देवशंकर प्रसाद नामक एक युवक को गोली मार दी. युवक को सीने में दायी ओर गोली लगी है. गोलीबारी की इस घटना के बाद तेलाढ़ गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार तेलाढ़ गांव निवासी रिशेश्वर प्रसाद के पुत्र देवशंकर प्रसाद गुरुवार की शाम अपने घर के पास खड़े थे. इसी दौरान वहां पहुंचे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. गोलीबारी के पीछे का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद मैके पर जुटे ग्रामीण और जख्मी युवक के परिजन जख्मी को लेकर पीरो अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए आरा रेफर कर दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि गोलीबारी में जख्मी युवक को इलाज के लिए भेजा गया है. अभी तक जख्मी की ओर से बयान नहीं दिया गया है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel