7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ी बाप ने दो साल की बेटी को पीटकर मार डाला

कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के सुरौंधा कॉलोनी में बुधवार की सुबह हुई घटना

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के सुरौंधा कॉलोनी में बुधवार सुबह पिता ने पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इलाज के दौरान उसने गुरुवार की दोपहर घर पर ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर इलाके में सनसनी मच गयी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत बच्ची की मां से मिलकर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मृत बच्ची की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी निवासी आदित्य महतो की डेढ़ वर्षीया पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं गिरफ्तार आरोपित पिता आदित्य महतो है. इधर घटना के संबंध में मृत बच्ची के नाना पारस महतो ने बताया कि उसकी मां कोल्ड स्टोर में काम मजदूरी करने जाती है. वह प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी काम पर गयी हुई थी. मृत अनुष्का का पिता आदित्य महतो नशेड़ी है. बुधवार की दोपहर वह नशा करके आया तो देखा कि बच्ची घर में रो रही है, जिसके बाद वह उसे घर के पहली मंजिल पर ले गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे जब उसकी मां कम से वापस घर लौटी तो अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी उसे दी, जिसके बाद वह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आयी और उसे दवा खिला दी. अगले दिन गुरुवार को बच्ची की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया जाने लगा, लेकिन इसी बीच गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे उसने दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद कोहराम मच गया. परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. इसी क्रम में पिता को पकड़ कर उससे पूछताछ की गयी, तो उसने बच्ची को पीटने की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इधर मृत बच्ची का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया और उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना को लेकर इलाके में कलियुगी पिता द्वारा नशे में धुत होकर अपनी ही अबोध बच्ची की पीटकर हत्या कर दिए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें