आरा.
जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव में रविवार की रात घर से बुलाकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक के शरीर में नाक से खून बहता, बाएं आंख पर खून लगा, जीभ हल्की बाहर निकाली, गर्दन पर लाल, सीने पर लाल व काला निशान, दोनों हाथ के बांह पर लाल निशान व दोनों हाथ की कलाई पर बांधने जैसे दाग के निशान एवं दाहिने पैर में जांघ पर लाल निशान पाया गया है, जिसके कारण परिजन द्वारा घर से बुलाकर ले गये उसके दो दोस्तों पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी रेयाजुद्दीन आलम का 35 वर्षीय पुत्र परवेज आलम है. वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था व दो माह पूर्व कंपनी बंद होने के कारण वह गांव पर वापस लौटा था एवं पलदारी का काम करता था. इधर मृतक के छोटे भाई शमशेर आलम ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे उसके विदाई एवं बड़े नामक दो दोस्त घर पर आये और उसे बुलाकर अपने साथ लेकर चले गये, लेकिन रात में जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कुछ पता नहीं चल पाया. सोमवार की सुबह शमशेर आलम के एक दोस्त द्वारा फोन कर उसे सूचना दी गयी की बागर गांव स्थित मुर्गी फाॅर्म के समीप झोंपड़ी में उसके बड़े भाई परवेज आलम का शव पड़ा है. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसके गले एवं सीने पर निशान देख इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के छोटे भाई शमशेर आलम ने बताया कि पूर्व में गांव के कुछ व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उन लोगों से विवाद चल रहा है, लेकिन उसने रविवार की शाम घर पर आये विदाई एवं बड़े पर ही अपने भाई को घर से बुलाकर ले जाने और गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके एक दोस्त विदाई को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां मेहरून निशा, पत्नी अजमेरी खातून व दो पुत्री सोनी परवीन,सौम्या परवीन व दो पुत्र दानिश आलम एवं दिलशाद आलम हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां मेहरून निशा,पत्नी अजमेरी खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है