24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : संविधान के शिल्पकार को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिलेभर में लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किये. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आरा. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिलेभर में लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किये. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. नगर में मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय के पास डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर कई संगठनों ने उन्हें माल्यार्पण किया. राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित प्रशासनिक तौर पर भी डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण

समाहरणालय के पास स्थापित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर सबसे पहले सुबह लगभग 6.15 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि उन्होंने देशहित में कई कार्य किये. जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर श्री राज ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उपविकास आयुक्त, डॉ अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता, राजस्व, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

बाबा साहेब ने अपनी कलम से वंचित वर्ग को बनाया सशक्त

आरा. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर खीरीकोन, नगर के वार्ड संख्या 18 में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर के राजद नेता राजीव रंजन उर्फ पिंकू भैया ने शामिल हुए और भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. राजीव रंजन ने कहा कि बाबा साहेब ने अपनी कलम से समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने का जो कार्य किया है, वह हमेशा याद रखा जायेगा. कार्यक्रम में आंबेडकर के आदर्शों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को भी याद किया गया. राजीव रंजन को आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया गया.

संविधान बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस की : राजेश

आरा. भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडर की 135वीं जयंती पर आरा नगर कांग्रेस कमेटी ने कचहरी स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘भीम संवाद दिवस’ के रूप में आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार अंजनी ने की. प्रदेश पर्यवेक्षक राजेश सिन्हा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. मनोज कुमार अंजनी ने कहा कि आज देश में बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान खतरे में है, जिसे सुरक्षित रखने का संकल्प हर कांग्रेस कार्यकर्ता ने लिया है. राजेश सिन्हा ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस जन इसे कभी सफल नहीं होने देंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार सत्ता में है, संविधान पर खतरा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को हटाकर ही संविधान की रक्षा की जा सकती है. कार्यक्रम में स्टेट बार काउंसिल सदस्य व अधिवक्ता पन्नग त्रिपाठी ने भी संबोधित करते हुए राहुल गांधी के संविधान रक्षा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें घनश्याम उपाध्याय, अरविंद सिंह, पप्पू सिंह सहित कई नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel