गड़हनी.
स्थानीय सीएचसी में एक्स-रे जांच की सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गयी. जांच शुरू होने से रोगियों में खुशी है. अब उन्हें जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सीएचसी में एक्स-रे नहीं होने से रोगियों को बाहर जाकर अवैध रूप से चल रहे एक्स-रे जांच घरों में तीन सौ से चार सौ रुपये देकर जांच करानी पड़ती थी. जो अब मात्र एक रुपये की रसीद कटाने के बाद एक्स-रे हो जा रहा है. स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से एक्स-रे मशीन आ गयी थी, लेकिन ट्रायल किया जा रहा था. क्योंकि पुरानी एक्स-रे मशीन को रिपेयर करके एनजीओ को दिया है. जब सही सलामत चलने लगी, तो आज से सीएचसी में आये रोगियों का यहां एक्स-रे करना शुरू कर दिया गया. वहीं प्रभारी ने कहा कि जल्द ही ब्लड जांच सीबीसी भी होने लगेगा. क्योंकि उसकी मशीन आ गयी है. एक केमिकल नहीं है, उसकी मांग की गयी है. साथ ही बताया कि डेंटल रोगियों को भी जल्द से इलाज शुरू होगा. मशीन में थोड़ी बहुत कमी है, जो सुधार किया जा रहा है. बता दें कि बहुत दिनों से गड़हनी सीएचसी में एक्सरे जांच सुविधा बंद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है