आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने नवादा थाना के समीप प्रस्तावित वेंडिंग जोन स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वेंडिंग जोन का निर्माण निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करें, ताकि वेंडरों को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन के निर्माण से सार्वजनिक स्थान एवं सड़कें अतिक्रमण मुक्त रहेंगी. इससे लोगों को सुगम एवं निर्बाध यातायात सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायेगी तथा कार्य को नियमानुसार पूरा करते हुए आम लोगों एवं वेंडरों दोनों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता ,शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा, अंचल अधिकारी ,आरा सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

