कोईलवर. बिहार के विकास को लेकर जदयू के एमएलसी अशफाक अहमद खान ने कहा कि 2005 में जब नीतीश कुमार ने बिहार की कमान संभाली थी, तब राज्य में जंगलराज, अपहरण, लूट-हत्या और बदहाली का बोलबाला था. लेकिन, अब बिहार विकास के हाइवे पर फर्राटा भर रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और विधि व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ बिहार ने पूरे देश में एक अलग पहचान बनायी है. उक्त बातें अशफाक अहमद खान ने कोईलवर में आयोजित एक सभा में कहीं. उनके साथ जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े भी मौजूद थे. इस सभा का आयोजन कोईलवर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सरताज आलम उर्फ सोनू खान के आवास पर हुआ, जहां नेताओं ने संदेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा के पहले, मुख्य पार्षद सरताज आलम ने आरा-पटना मुख्य मार्ग पर थाना मोड़ के पास सैकड़ों समर्थकों के साथ दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया. सभा का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया. सभा में जदयू नेता अशफाक अहमद खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार को बदहाली से निकालकर विकास के रास्ते पर लेकर आये हैं. उन्होंने बीते 20 वर्षों में नीतीश सरकार द्वारा कराये गये कार्यों को साझा किया और बताया कि कैसे नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाल विकास के रास्ते पर अग्रसर किया. उन्होंने महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि राजद और उसके सहयोगी दल मुस्लिमों को झुनझुना थमाकर मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, जैसे कब्रिस्तान की घेराबंदी, हज भवन का निर्माण और तालीमी मरकज का निर्माण. इस अवसर पर नगर जदयू युवाध्यक्ष महबूब आलम, संदेश पंचायत के मुखिया आफताब शाहाबादी, कोईलवर वार्ड पार्षद समद अंसारी उर्फ मोनू, मुन्ना अजीज अंसारी, मो शहाबुद्दीन, सोनू मल्लिक और सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

