ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की गयी जान, घर में मचा कोहराम
23 Jan, 2026 5:46 pm
विज्ञापन

कुल्हड़िया स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक स्थित अप लाइन पर शुक्रवार की सुबह हुई घटना
विज्ञापन
आरा.
कुल्हड़िया स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत किशोर चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव वार्ड नंबर-1 निवासी स्व. राज कुमार साव का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है. इधर, मृत किशोर के बड़े भाई विकास कुमार ने बताया कि उसकी मां बुची देवी रिश्तेदार के घर पटना गयी हुई थी. शुक्रवार की सुबह वह अपनी मां को लाने के लिए कुल्हड़िया स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन से पटना जा रहा था. उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे. रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां बुची देवी, एक भाई विकास कुमार एवं एक बहन पूर्णिमा कुमारी है. तक की बहन पूर्णिमा कुमारी की अगले महीने 10 फरवरी को बरात आने वाली थी, लेकिन बहन की घर से डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गयी.घटना के बाद मृत किशोर के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की मां बुची देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




