आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरूआ गांव मोड़ के समीप बुधवार की सुबह मैजिक वाहन की चपेट में आने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिअरुआं गांव मोड़ के समीप रोड जाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. जाम से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी सिकंदर मुसहर का पांच वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है. इधर, मृतक के चाचा नरेश मुसहर ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व अपनी मां सीता कुमारी एवं छोटे भाई मोहित के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिअरुआ गांव अपने ननिहाल गया था. बुधवार की सुबह जब वह लिट्टी खरीदने के लिए सड़क पार कर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. बताया जाता है कि बच्चा अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां सीता कुमारी एवं एक छोटा भाई मोहित कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां सीता कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है