वीकेएसयू में दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर, कुलपति ने किया स्थल निरीक्षण

28 जनवरी को कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथि
आरा.
जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. समारोह को सफल और भव्य बनाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को अपने वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ समारोह स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान कुलपति ने मंच, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, अतिथि स्वागत, तकनीकी व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और समारोह को उच्च मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के निर्देश दिए. इस बार के दीक्षांत समारोह में सूबे के राज्यपाल एवं वीकेएसयू के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके स्वागत एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच समन्वय की बैठकों का दौर तेज हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, समारोह में विभिन्न संकायों के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं उपाधियों से सम्मानित किया जायेगा. समारोह में हजारों छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अतिथियों के शामिल होने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का सम्मान और गौरव का अवसर है. हमारी कोशिश है कि यह समारोह विद्यार्थियों के लिए यादगार बने और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों को नये आयाम मिले. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और कर्मचारियों को सौंपे गये दायित्वों की समीक्षा भी की गयी तथा सभी तैयारियां चल रही हैं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो राम कृष्ण ठाकुर, कुलानुशासक प्रो लाल बाबू,डीएसडब्ल्यू प्रो ओम प्रकाश राय, वित्त परामर्शी अरुण कुमार सिन्हा, कर्मचारियों में अभिजीत सिंह, अभिमन्यु सिंह, पवन ओझा, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




