आरा.
संभावित बाढ़ राहत को लेकर बैठक में जिला परिषद सदस्यों को नहीं बुलाने पर नाराज जिला पार्षदों ने आरा प्रखंड के बीडीओ और सीओ का पुतला फूंका. गुरुवार को भोजपुर जिला परिषद के सदस्य भीम यादव के नेतृत्व में बीडीओ और सीओ का पुतला फूंका. ज्ञात हो कि विगत 10 जुलाई को आरा सदर प्रखंड में संभावित बाढ़ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने बैठक बुलायी थी, लेकिन उस बैठक में स्थानीय जिला परिषद के सदस्यों को नहीं बुलाया गया, जिससे नाराज जिला पार्षदों ने बीडीओ और सीओ का पुतला फूंका. पुतला दहन के दौरान जिला परिषद भीम यादव ने कहा कि संभावित बाढ़ राहत के नाम पर बैठक करना सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों जाते तो बाढ़ से आने वाली विपदा से अवगत कराते. बाढ़ जैसे संवेदनशील बैठक से जनप्रतिनिधियों को अलग रखना यह दर्शाता है कि ब्लॉक के पदाधिकारी निरंकुश हो चुके हैं और भ्रष्टाचार के गंगोत्री में गोता लगा रहे हैं आनेवाले दिनों में समय रहते ब्लॉक के पदाधिकारी व्यवस्था में सुधार नहीं लाते हैं तो ब्लॉक को ठप कर दिया जाएगा और अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा जिसकी सारी जवाब देगी जिला प्रशासन की होगी. पुतला दहन कार्यक्रम में कोईलवर जिला पार्षद रविन्द्र कुमार रजक, राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, आरा मध्य जिला पार्षद प्रतिनिधि हरीफन यादव, उदवंतनगर जिला पार्षद सोनू रजक, छात्र राजद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रभारी गांगुली यादव, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर सिंह उर्फ चलू यादव, छात्र राजद पूर्व जिलाध्यक्ष अनुप मौर्य, छात्र राजद प्रवक्ता तेजू त्यागी, अनिल यादव, हिम्मत यादव, अभय यादव, श्रवण यादव, चिन्टू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है