बड़हरा. प्रखंड क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित शिव परिवार एवं गोरेया बाबा की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. होटल मौर्या के डायरेक्टर बीडी सिंह के नेतृत्व में गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े एवं शंखध्वनि के साथ कलशयात्रा निकाली गयी, जो महुली गंगा घाट तक पहुंची. महुली घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में गंगाजल भरकर यज्ञ स्थल की ओर प्रस्थान किया. इस अवसर पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. अखिलेश बाबा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. क्षेत्र के आचार्य गंगासागर उपाध्याय, विनय उपाध्याय, कमला बाबा, चौबे जी एवं बम भोला बाबा के वेद मंत्रों से यज्ञ स्थल गूंज उठा. यज्ञ के मुख्य यजमान अमित सिंह हैं. वृंदावन से पधारीं युधिष्ठा कृष्णा जी ने भागवत कथा के दौरान प्रवचन देते हुए कहा कि 84 लाख योनियों में केवल मानव जीवन ही ऐसा है, जिसमें भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है. यह सौभाग्य देवताओं को भी स्वर्ग में नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धा पूर्वक भागवत कथा का श्रवण करता है, उसके जीवन की समस्त परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि भागवत कथा आत्मसात करने से व्यक्ति को सांसारिक मोह-माया से मुक्ति एवं बार-बार जन्म-मरण के बंधन से छुटकारा मिल जाता है. बीडी सिंह ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हमें कथा सुनने का अवसर मिल रहा है. पूरा क्षेत्र भक्ति में डूबा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है