14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा चलाना सीखने के दौरान गोली चलने से महिला की हुई थी मौत

अगिआंव बाजार में रविवार की सुबह महिला की हत्या के मामले में नया खुलासामृतका के ससुर के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

पीरो.

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार में रविवार की अहले सुबह दुर्गावती देवी उर्फ निराशा देवी नामक महिला की हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिसिया तहकीकात के दौरान यह खुलासा हुआ है कि उक्त महिला रविवार की सुबह अपने घर में ही कट्टा चलाना सीख रही थी. उक्त कट्टा महिला का पति अपने पास रखा था और वही महिला को चलाना भी सीखा रहा था.

बताया जाता है की कट्टा से फायर करने के दौरान ही गोली महिला के सिर में लग गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद मृतका के परिजनों ने इस घटना को नया मोड़ देने का प्रयास किया और एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप भी लगाया, लेकिन अनुसंधान के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतका के घर की तलाशी ली, तो घर से कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. कट्टा और कारतूस बरामद होने के बाद मृतका के पति मणिभूषण गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतका के ससुर के बयान पर अगिआंव बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की सुबह बहू-बेटे के कमरे से आवाज आने पर जब वे पहुंचे, तो वहां उनकी बहू खून से लथपथ पड़ी हुई थी और नीचे कट्टा भी पड़ा हुआ था. तब उनके पुत्र ने बताया कि मृतका अपने पति से फायर करना सीख रही थी, तभी गलती से गोली उसके सिर में लग गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को जेल भेज दिया है. अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार मृतका के ससुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के पति को जेल भेज दिया गया है.मृतका के घर से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस टीम द्वारा मामले से जुड़े अलग अलग विंदुओ की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel