आरा
. निदेशक ,एनइपी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित संदेश-अखगांव पथ निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना तथा कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. अधिकारियों द्वारा स्थल पर निर्माण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की गहनता से जांच की गयी. निरीक्षण के दौरान संबंधित संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. वहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये. उन्होंने कहा कि कार्य की नियमित निगरानी की जाये, ताकि लोगों को सुविधाजनक एवं सुलभ सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

