25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माई बहन मान योजना के प्रचार को कांग्रेस ने चलाया जनसंपर्क अभियान

आरा विधानसभा क्षेत्र के बरौली समेत आसपास के गांवों में चलाया गया अभियान

आरा.

आरा विधानसभा क्षेत्र के बरौली समेत आसपास के गांवों में कांग्रेस ने माई बहन मान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक तौर पर जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व में आरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संपत सिंह ने किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे.

जनसंपर्क अभियान के उपरांत उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य की महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो माई बहन मान योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को प्रति माह ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. उन्होंने बिहार में मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार के दौरान राज्य में महाजंगलराज जैसा माहौल बन गया है. चारों ओर लूट, हिंसा और अराजकता का बोलबाला है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस इसके लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि माई बहन मान योजना और हर घर कांग्रेस का झंडा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस जमीनी स्तर पर आम जनता से जुड़ रही है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि यदि इसी तरह सहयोग जारी रहा, तो भोजपुर जिला आने वाले समय में इतिहास रचेगा. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नीतियों और संकल्पों का समर्थन करते हुए आमजन से अपील की कि वे आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों में मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाने में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel