आरा.
नवादा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक हत्या के मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ला निवासी भिखर यादव के पुत्र भूलन यादव आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. नवादा थाना के दारोगा व केस के आइओ सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचकर इश्तेहार चिपका कर कोर्ट के आदेश का तामिला कराया. बता दें कि 20 जुलाई 2024 में नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बगीचे में हथियारबंद अपराधियों द्वारा शराब बेचने का विरोध करने पर बहिरो निवासी अशोक सिंह के पुत्र सह पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक कुमार सिंह एवं पोते ओम प्रकाश सिंह को गोली मार दी गई थी. जिससे दोनों जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद अभिषेक कुमार सिंह की हालत को चिंताजनक देखते हुए और रेफर कर दिया गया था. जख्मी पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक कुमार सिंह के बयान पर बहिरो निवासी रौशन यादव, गोलू यादव, भूलन यादव, बिट्टू यादव एवं पंखुड़ी यादव सहित चार-पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने नामजद आरोपितों में गोलू यादव, रौशन यादव, बिटू यादव, पंखुड़ी यादव एवं अप्रथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया था. जबकि भूलन यादव उसी समय से फरार चल रहा था. हालांकि इलाज के क्रम में जख्मी पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक कुमार सिंह की दिल्ली के निजी अस्पताल में 11 सितंबर को मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

