30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बस के धक्के से आइसक्रीम विक्रेता की मौत

Ice cream seller dies after being hit by bus

संवाददाता, चरपोखरी थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर देकुड़ा मोड़ के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक आइसक्रीम विक्रेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब की है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को अवरुद्ध कर घंटों देर से प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान देकुड़ा गांव निवासी स्व कन्हैया तिवारी के पुत्र कृष्णा तिवारी उर्फ तिवारी (40) के रूप में हुई. बताया जाता है कि कृष्णा तिवारी पीरो से आइसक्रीम लेकर बाइक से क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहे थे. इसी बीच देकुड़ा के समीप अनियंत्रित बस ने रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल के पर परखच्चे उड़ गये. इधर घटना में शामिल बस को पुलिस ने जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही चरपोखरी प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर आवागमन बहाल कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन दो घंटे तक स्टेट हाइवे पर ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद सीओ चरपोखरी द्वारा मृतक के आश्रितों को चार लाख नगद, तीन डिसमिल जमीन व 15 दिनों के अंदर पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन पर अवागमन बहाल हुआ. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. मुआबजे को लेकर सड़क जाम इधर घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर पोल रख कर जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. सुबह आठ बजे से लेकर साढ़े दस स्टेट हाइवे जाम रहा. वहीं जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर घंटों देर समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे. प्रशासन के विरुद्ध आक्रोशित लोगों ने लगाई मुर्दाबाद के नारे आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रशासन के विरुद्ध मुर्दाबाद का नारा भी लगाया. घटना स्थल पर बीडीओ के नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश जताया. ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है, लेकिन आज तक इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कोई पहल नहीं की गयी. कई बार ब्रेकर का मांग किया गया, लेकिन बनने के बाद भी बार-बार ब्रेकर तुड़वा दिया गया. बच्चे और पत्नी पर भरण पोषण का टूटा पहाड़ कृष्णा तिवारी के अचानक हुई मौत के बाद उनके दो पुत्र लक्ष्मण तिवारी (18) शिवम कुमार (6) व तीन पुत्री-3-लवली कुमारी (19) राखी कुमारी (12) पूर्णिमा कुमारी (8)पत्नी-चाइना देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कृष्णा आइसक्रीम बेच कर अपना परिवार भरण पोषण करते थे. उनकी मौत के बाद अब भरण पोषण का संकट आ गया है. बताया जाता है कि वह अपनी पुत्री का शादी भी तय किये थे, लेकिन इसके पहले ही उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें