12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोईलवर अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के मामले शून्य

अक्तूबर से लेकर 15 दिसंबर तक के कुल 472 दाखिल-खारिज आवेदनों का किया गया निष्पादन

कोईलवर.

अंचल कार्यालय कोईलवर ने दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. बीते 75 दिनों में अक्टूबर माह से लेकर 15 दिसंबर तक कुल 472 दाखिल-खारिज आवेदनों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है.

खास बात यह है कि बीते 75 दिनों के भीतर अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज से संबंधित लंबित आवेदन लगभग शून्य हो गए हैं, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है.इस संबंध में राजस्व अधिकारी राजभूषण सिंह ने बताया कि अंचल स्तर पर दाखिल-खारिज प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए लगातार समीक्षा की गयी और उनका समयबद्ध निष्पादन किया गया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि किसी भी आवेदक को अनावश्यक रूप से कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें. इसी क्रम में एक-दो प्रतिशत मामलों को छोड़कर सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. राजस्व अधिकारी ने आगे स्पष्ट किया कि एक दो प्रतिशत आवेदनों में तकनीकी त्रुटियां, दस्तावेजों की कमी या जटिल कानूनी पहलू पाए गए, उन्हें नियमों के तहत सुधार के लिए अस्वीकृत किया गया है. ऐसे मामलों में आवेदकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि त्रुटि सुधार के बाद पुनः आवेदन किया जा सके. राजस्व अधिकारी ने कहा कि आगे भी अंचल कार्यालय का लक्ष्य समय-सीमा के भीतर सभी राजस्व मामलों का निष्पादन करना है, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel