आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा बधार स्थित पगडंडी के समीप मंगलवार की सुबह युवक की गोली मार हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ. उसके दाहिने साइड कनपट्टी के पास एक छेद, बाएं साइड सिर फटा हुआ एवं दाहिने कान से हल्का खून बहता हुआ पाया गया है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है. वह बीए पार्ट टू का छात्र था. थाना क्षेत्र के असनी गांव बाजार पर लोहे के गेट ग्रील के वेल्डिंग की दुकान चलाता था. उधर, सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार, उदवंतनगर थानाध्यक्ष कल्याण यादव एवं डीआइयू की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. सदर एसडीपीओ वन परिचय कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से कई साक्ष्य को एकत्रित किया. इधर, मृतक के बड़े भाई पंकज कुमार ने बताया कि वह गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी मामा राकेश शर्मा एवं आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव निवासी अपने चचेरे जीजा राकेश शर्मा के साथ अपने घर से रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद इंद्रपुरा बधार स्थित प्याज के खेत में रखवाली करने गया था. इसी बीच मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण द्वारा सूचना मिली के उसके भाई की हत्या कर दी गयी है. सूचना पाकर परिजन इंद्रपुरा बाजार स्थित पगडंडी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा है. जबकि उसका मामा राकेश शर्मा बोरिंग के पास सोया है. वहीं, दूसरी तरफ मृतक का बड़ा भाई पंकज कुमार अपने एवं अपने भाई के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी विवाद से साफ इंकार किया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग मामले में युवक की हत्या करने की चर्चा सामने आ रही है. जबकि उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा उसके मामा राकेश शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस हर एंगल से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहनों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार मां तेतरा देवी व तीन बहन कंचन देवी, शोभा देवी, पुष्पा कुमारी एवं एक भाई पंकज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां तेतरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

