आरा. जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जीविका द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक जूम प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रथम फेज में 10,000 रुपये प्राप्त करने वाली लाभार्थियों का द्वितीय फेज के लिए फॉलो-अप किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में उन उद्यमी दीदियों की पहचान की जायेगी, जिन्होंने 10,000 रुपये का उपयोग कर यूनिक और सफल आजीविका गतिविधियां संचालित की हैं. बैठक में बिहिया, पीरो और जगदीशपुर सहित कम से कम पांच प्रखंडों में स्टिचिंग सेंटर के लिए स्थान चयन कर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जीविका दीदियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के वैल्यू एडिशन और बाजार विस्तार पर जोर दिया गया. जिला पदाधिकारी ने नवनिर्मित जीविका भवनों का शीघ्र हैंडओवर कराने और अधूरे निर्माण को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर, डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्पष्ट किया गया कि सभी निर्देशों का पालन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे महिला उद्यमियों की आजीविका सशक्त और योजनाओं का प्रभाव अधिकतम बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

