19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं: डीएम

आरा में 16 विभागों की ओर से निकाली गयीं 17 झांकियां

आरा

. बीर बाकुड़ा बाबू कुंवर सिंह सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. हमें गर्व है भोजपुर जिले पर, जहां से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी निकली थी और लोगों में जागृति पैदा हुई थी. इसके परिणाम स्वरूप हमने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ा एवं स्वतंत्र हुए. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर परेड की सलामी लेने एवं तिरंगे को लहराने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उक्त बातें जिलाधिकारी राजकुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि सेनानियों ने बिना कुछ सोचे एवं बिना कुछ मांगे भारत माता को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उन लोगों ने ही हमें आजादी का अर्थ समझाया. आजाद करने के बाद हमें अपने देश को सौंप दिया तथा देश को आगे बढ़ाने व विकास के रास्ते पर ले जाने का कर्तव्य बोध कराया, ताकि विश्व में इस देश की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ते जाये. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार झा, उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर, डीसीएलआर श्वेता मिश्र, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नूर हसन, नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत, मेयर इंदु देवी आदि उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने बतायी विकास कार्यों की प्रगति : इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा की तथा कहा कि जिला प्रशासन योजनाओं को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि लोगों को सुविधा एवं लाभ हो सके. लगातार योजनाओं की समीक्षा की जाती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांगों, पुरुष, छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों सभी के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं. परेड की ली सलामी : इस दौरान जिलाधिकारी ने परेड की सलामी ली. बिहार सशस्त्र पुलिस, सैप, घुड़सवार पुलिस, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, महिला पुलिस बल सभी ने परेड में भाग लिया व झंडे को सलामी दी. विभागों ने निकाली झांकियां : समारोह में जिले में कार्यरत कई विभागों द्वारा आकर्षक की निकाली गयीं. विभागों ने अपने कार्य के अनुरूप झांकियां निकाली. इन्हें काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. लोगों ने झांकियों की काफी सराहना की. कुल 16 विभागों ने 17 आकर्षक झांकियां निकाली. राजनीतिक दलों ने लहराया तिरंगा : 78 वें गणतंत्र दिवस को लेकर राजनैतिक दलों ने अपने कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर तिरंगा लहराया तथा तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान राष्ट्रगान भी किया गया भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय बामपाली में जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने तिरंगा लहराया एवं इसे सलामी दी. इस अवसर पर भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं कांग्रेस के जिला कार्यालय शहीद भवन में जिलाध्यक्ष अशोक राम ने झंडोत्तोलन किया व सलामी दी. इस अवसर पर काफी संख्या में कॉग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने तिरंगा लहराया. काफी संख्या में जदयू नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें