आरा.
बहोरनपुर में सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय की हत्या और लूटकांड के मुख्य लाइनर द्वारा सरेंडर कर दिया गया. पुलिस की लगातार दबिश के कारण वांछित लाइनर द्वारा मंगलवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया गया. वह यूपी के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चक्की नवरंगा गांव निवासी विकास ठाकुर है. एसपी राज की ओर से इसकी पुष्टि की गयी है. एसपी द्वारा बताया गया कि पुलिस की दबिश के कारण मुख्य लाइनर विकास ठाकुर द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया है. एसपी ने बताया हत्या और लूटकांड के शूटर, साजिशकर्ता और अपराधियों के सरंक्षण देनेवाले पांच अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लूटे गये चार लाख रुपये और हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया गया था. उन सभी से पूछताछ में विकास ठाकुर का नाम आया था. उसके बाद से पुलिस की ओर से उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. उसे देखते हुए मुख्य लाइनर द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विकास ठाकुर का दामोदरपुर में रिश्तेदारी है और उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता है. उसी क्रम में उसके द्वारा दामोदरपुर गांव निवासी सुजीत राय के साथ मिलकर हत्या और लूटकांड में लाइनर का काम किया गया था. बता दें कि तीन फरवरी की शाम करीब तीन बजे बहोरनपुर बांध के समीप सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी और चार लाख रुपये लूट लिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है