21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Firing in Arrah: इंस्‍टाग्राम के ऑनलाइन चैट से उठी चिंगारी, आरा की सड़कों पर गोलीबारी, दो लोग घायल

Firing in Arrah: भोजपुर जिले में सोशल मीडिया विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इंस्टाग्राम पर हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. इस दौरान एक इंटर छात्र को गोली लगी और एक बुजुर्ग घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Firing in Arrah: आरा के नवादा थाना के बहिरो मोहल्ले में गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया. इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी जो बाद में मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई. फायरिंग के दौरान एक इंटरमीडिएट छात्र को गोली लग गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

घायल अस्पताल में भर्ती

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र निवासी अरविंद सिंह के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. नीतीश अभी पढ़ाई कर रहे हैं. घायल बुजुर्ग की पहचान बहिरो मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रंगराहित यादव के पुत्र 60 वर्षीय शिवजी यादव के रूप में हुई है. दोनों का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामले की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना अध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाने के बाद जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर हुए विवाद में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel