पीरो.
पीरो प्रखंड अंतर्गत जमुआंव गांव के दक्षिण टोला कोठारे बाग नहर से निकली पइन के पक्कीकरण के लिए स्थानीय ग्रामीणों की ओर से एक ज्ञापन सांसद सुदामा प्रसाद को सौंपा गया.जमुआंव गांव निवासी एंकर व अभिनेता रवि रंजन के नेतृत्व में सांसद को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि दक्षिण कोठारे बाग नहर से निकली पइन सिंचाई के लिए यहां की लाइफ़ लाइन है. यह पइन चौधरान टोला तक जाती है, जो दक्षिण छोर से उत्तर छोर तक दो किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसके सहारे लगभग तीन सौ एकड़ ज़मीन की सिंचाई होती है. पांच से सात हजार की आबादी को अन्न प्रदान कराने में इसका बहुत बड़ा योगदान है. किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि इसके दोनों तरफ पक्का दीवार जोड़कर इसका पक्की करण किया जाये और इसको ऊपर से स्लैब द्वारा ढककर सड़क निर्माण किया जाये, ताकि नीचे से पानी आपूर्ति हो और ऊपर से आवागमन की सुविधा हो जाये, ताकि खेतों तक जरूरी सामान पहुंचाया जा सके. इसके निर्माण से गांव के लोग आसानी से मुख्य सड़क से जुड़ जायेंगे साथ ही महादलित समुदाय सहित अन्य कमजोर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को सीधा लाभ होगा. रविरंजन ने इन सभी बिंदुओं से सांसद को अवगत कराया.सांसद ने तत्काल लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर पइन के पक्कीकरण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

