ePaper

Bhojpuri News : गणतंत्र दिवस की तैयारी का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

24 Jan, 2026 10:50 pm
विज्ञापन
Bhojpuri News : गणतंत्र दिवस की तैयारी का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रमना मैदान का निरीक्षण किया.

विज्ञापन

मुख्य समारोह होगा रमना मैदान में, निकाली जायेंगी विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां

आरा. सोमवार (26 जनवरी) को होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से रमना मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मैदान का अवलोकन करते हुए परेड की तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने मंच पर बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूरी करने और सुरक्षा, स्वच्छता एवं अन्य कार्यों को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिये. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, नजारत उपसमाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल आरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

परेड का किया गया पूर्वाभ्यास

77वें गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को शहर के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह (रमना मैदान) में आयोजित होगा. समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. शनिवार को रमना मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, एसपी राज समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. डीएम और एसपी ने परेड के फाइनल पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया और आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर सदर एसडीओ रश्मि सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा और ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. गणतंत्र दिवस परेड में अश्वारोही विशेष पुलिस बल, बिहार पुलिस, होमगार्ड, महिला पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनसीसी और स्काउट गाइड भाग लेंगे. इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जायेगी. आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और वीरता के प्रतीक का सम्मान करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAH ABID HUSSAIN

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें