आरा.
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राजस्व विभाग से संबंधित दाखिल-खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. परिमार्जन से जुड़े लंबित आवेदनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारियों और राजस्व कर्मियों को कैंप मोड में कार्य कर तय समय सीमा के भीतर समाधान करने के निर्देश दिया. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र से संबंधित लंबित सभी एनओसी को अविलंब निष्पादित कर भेजने का निर्देश दिया. अभियान बसेरा 2 के तहत उन्होंने सभी अंचलों में विशेष कैंप के माध्यम से विशेष रूप से महादलित टोलों में पात्र लाभुकों को वास योग्य भूमि प्रदान करने के निर्देश दिया. इसके अलावा, उन्होंने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं एवं अपर समाहर्ता को इस कार्य का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करने का आदेश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है