आरा. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया. हादसे में यूपी निवासी ट्रक चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, खलासी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक चालक व खलासी बुरी तरह फंस गये थे. सूचना पाकर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा क्रेन एवं गैस कटर की मदद से ट्रक के अगले हिस्से को काटकर चालक व खलासी को बाहर निकलवाया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तरप्रदेश के संभल जिले के बनिया थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली गांव निवासी स्व.रामचरण के 54 वर्षीय पुत्र छत्रपाल है, जो चालक था. जबकि जख्मी भी उत्तरप्रदेश के रामपुर जिला के मिलक खानम थाना क्षेत्र के नूरपुर रामपुर मिल्की निवासी असगर अली के 53 वर्षीय पुत्र सह ट्रक खलासी मकसूद अली है. इधर, ट्रक खलासी मकसूद अली ने बताया कि वे लोग शनिवार की अहले सुबह पटना से ब्लू डार्ट कोरियर का सामान ट्रक पर लोड कर मुंबई जाने के लिए निकले थे. इसी बीच कोईलवर मनभावन मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप आगे जा रहे बालू लदे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया, जिसके कारण उनका ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कोईलवर पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख ट्रक चालक छत्रपाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी खलासी मकसूद अली का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. कोईलवर थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी माया देवी, छह पुत्री पिंकी, नीरज, पुष्पा, कुसुम, अंजली, नंदनी एवं एक पुत्र प्रदीप है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. उसकी पत्नी माया देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

