ePaper

लंबी आयु के लिए ब्रह्मचर्य व्रत का पालन आवश्यक : देवराहाशिवनाथ

23 Jan, 2026 7:26 pm
विज्ञापन
लंबी आयु के लिए ब्रह्मचर्य व्रत का पालन आवश्यक : देवराहाशिवनाथ

15 फरवरी से होने वाले श्रीविष्णु महायज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

विज्ञापन

आरा.

परमपूज्य संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में शुक्रवार को बिहिया चौरास्ता स्थित दोघरा गांव में 15 से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्रीविष्णु महायज्ञ सह सनातन धर्म सम्मेलन के लिए ध्वजारोहण किया गया.

ध्वजारोहण से पूर्व सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संतश्री ने कहा कि वर्तमान में मानव अल्पायु हो रहे हैं, जिसका मुख्य कारण ब्रह्मचर्य का पालन न होना है. पहले लोग हजारों वर्षों तक जीवित रहते थे, क्योंकि वे ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करते थे. उन्होंने आगे कहा कि लोग भजन-कीर्तन करते हैं, लेकिन उनका मन कहीं और रहता है. “ईश्वर के भजन में थोड़ा मन लगाओ, फिर देखो अहर्निश कृपा तुम पर बरसती रहेगी.” संतश्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि श्री हनुमान जी लंका में माता सीता को उनके चरणों से ही पहचान गए, क्योंकि वे ब्रम्हचारी थे. उन्होंने कहा कि गुरुदेव श्री देवराहा बाबा सभी धर्म और संप्रदाय से ऊपर थे, इसलिए महायज्ञ में पूरे देश से लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. इस महायज्ञ में काशी के आचार्य डॉ. भूपेन्द्र पांडेय और उनके सहयोगियों के द्वारा वेदमंत्रों के साथ पूजा-पाठ किया जायेगा. जबकि अयोध्या के रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जायेगा. काशी, हरिद्वार, उत्तराखंड और सौराष्ट्र से भी संत भाग लेंगे. कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे और उन्होंने ध्वजारोहण में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया.

फोटो कैप्शन: श्रीविष्णु महायज्ञ सह सनातन धर्म सम्मेलन को लेकर ध्वजारोहण करते देवराहाशिवनाथ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEVENDRA DUBEY

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें