Crime News: बिहार के आरा के टाउन थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया. शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार सुबह सात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई की और सुरक्षा गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीनकर फरार हो गए.
कैसे हुई लूटपाट?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी सुबह करीब सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे. कुछ ही देर में उन्होंने सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया. विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई कर दी, जबकि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने दोनों फ्लोर पर जमकर लूटपाट की और साढ़े 10 बजे तक शोरूम में मौजूद रहे.
वारदात के बाद छपरा की ओर भागे अपराधी
लूटपाट के बाद अपराधी बड़ी ही चालाकी से मौके से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी छपरा की ओर भागे हैं. इस डकैती में शामिल सात बदमाशों में से एक ने मास्क पहन रखा था, जबकि बाकी अपराधी बिना नकाब के थे.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
पुलिस जांच में जुटी, दो संदिग्ध हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार समेत पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अपराधियों ने कुल कितने रुपये के जेवरात लूटे हैं. इस बड़ी लूट के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है.

