23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी सुधार पर बड़हरा विधायक ने किया व्यवसायियों से संपर्क

केन्द्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी मे सुधार होने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधियों का व्यवसायी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

आरा. केन्द्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी मे सुधार होने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधियों का व्यवसायी संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कोईलवर प्रखंड के जमालपुर बाजार में घुम-घुम कर दुकानदारों और व्यवसायियों को जीएसटी में हुए सुधार एवं इससे व्यवसायिक एवं ग्राहकों को होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने व्यवसायियों से जीएसटी में हुए सुधार से होने वाले लाभ की जानकारी भी प्राप्त किया. दुकानदारों से संपर्क के दौरान सभी दुकानदार जीएसटी सुधार से संतुष्ट दिखाई दिए और देश के प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. कुछ दुकानदारों द्वारा 22 सितंबर के बाद का अपना बिल भी विधायक को दिखाया एवं बिल में जीएसटी कर में कमी से खुशी व्यक्त किया. उक्त अवसर पर बड़हरा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंत्री मंडल द्वारा जीएसटी कर में सुधार से बहुत सारी जरूरतमंद वस्तुओं पर कर मुफ्त हो गया है,जिससे वस्तुओं की कीमत में कमी आ गया और खरिदारी बढ़ गया. अब दो ही प्रकार के कर 5 और 18 प्रतिशत का लग रहा है. इससे निम्न एवं मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है. वस्तुओं की कीमत में कमी और ज्यादा बिक्री से आर्थिक मजबूती मिल रहा है, जिससे देश की आर्थिक व्यवस्था और सुदृढ होगा. महंगाई में कमी आने से आम जनता भी खुश है और व्यवासायिक भी खुश है. केंद्र सरकार का नीति ही है सबका साथ, सबका विकास. संपर्क अभियान में भाजपा बड़हरा विधानसभा प्रभारी संजय कुमार सिंह, कोईलवर उतरी मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, मुखिया शंभु सिंह, अजीत कुमार सिंह, आकाश कुमार एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel