आरा. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय को बिहार सचिवालय सेवा में अवर सचिव पद पर प्रोन्नति मिलने पर भोजपुर जिला इकाई ने उन्हें बधाई दी. जोनल समन्वयक एवं जिला प्रभारी विजय सिंह आकाश ने कहा कि वरुण पांडेय कुशल, व्यवहारिक और टीम भावना वाले अधिकारी हैं, जो राज्य में सरकारी सेवाओं में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के हित में सकारात्मक सोच रखते हैं. जिला सचिव सुशील शर्मा ने बताया कि वरुण हमेशा कर्मचारियों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं और प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए संघर्षरत रहे हैं. उनके समर्पण और क्रियाशीलता से बिहार के विकास और कर्मचारियों के कल्याण में योगदान मिलता है. विदित हो कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने हाल ही में सचिवालय सेवा के 226 प्रशाखा पदाधिकारियों को अवर सचिव पद पर प्रोन्नति दी है. संघ ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर एनएमओपीएस के जिला संरक्षक प्रो. निलंबुज सिंह, उमेश कु. सुमन, जीतेश सिंह, राज कुमार सिंह, अंशु कुमार, मोहन कुमार, अभिनव कुमार, ललिता कुमारी, पम्मी कुमारी और संतोष कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दी.
इस प्रोन्नति से कर्मचारियों में उत्साह और मनोबल बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

