चेनारी. गुप्ताधाम से शनिवार की दोपहर भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित दुल्हिनपुर गांव लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा पिकअप चेनारी थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के समीप सड़क पर बैरियर से टकरा गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाओं सहित चार लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में दो युवकों को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया. सभी मुंडन करा कर गुप्ताधाम से अपने गांव लौट रहे थे. जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में दुल्हिनपुर गांव के 25 वर्षीय रवि कुमार पिता विजय कुमार की सिर में अत्यधिक चोट लगने से मौत हो गयी. इसी गांव के 30 वर्षीय अजय कुमार पिता स्व. राम अयोध्या सिंह और 20 वर्षीय सूरज कुमार पिता स्व. भुअर राम को गंभीर चोटें आयी हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर किया गया है. इस घटना में दुल्हिनपुर गांव की ही दो महिलाएं प्रिया कुमारी और रंजीता देवी भी जख्मी हैं. उनका प्राथमिक उपचार चेनारी पीएचसी में किया गया है. डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से जख्मी युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें सिर में गंभीर चोट है. पिकअप से गिरने पर प्रिया कुमारी व रंजीता देवी को हल्की चोट लगी है. पता चला है कि पिकअप के ऊपर सात-आठ की संख्या में श्रद्धालु बैठे थे, जिनमें कई महिलाएं भी थीं. पिकअप दुर्गावती डैम से निकली पूर्वी नहर की सड़क से सासाराम की ओर जा रहा था. इस बीच, मल्हीपुर के गांव समीप सड़क पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगे बैरियर से टकरा गया. इससे पिकअप के ऊपर बैठ लोगों को गंभीर चोटें आयीं. इनमें आगे बैठे रवि कुमार, अजय और सूरज को सबसे अधिक चोट लगी. अन्य को कम चोटें आयी हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा गया. पिकअप से जख्मी श्रद्धालुओं को अस्पताल लाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. जख्मियों को सासाराम रेफर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है