21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन बढ़ाने की मांग करने गये सदर अस्पताल के सफाईकर्मी से दुर्व्यवहार

सफाई कर्मी ने कहा-12 हजार के बजाय महज सात हजार मिलता है मानदेय

आरा.

आरा सदर अस्पताल में वेतन बढ़ाने की मांग करने गये सफाई कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर जीविका आउटसोर्सिंग अंतर्गत सदर अस्पताल में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों ने चार घंटे सफाई कार्य को बंद कर दिया. इस दौरान सभी सफाई कर्मियों द्वारा हेड सुपरवाइजर के विरोध में जमकर हंगामा भी किया गया. इसको लेकर सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड, माइनर ओटी सहित पूरे अस्पताल करीब चार घंटे तक सफाई का काम बंद रहा और चारों तरफ कचरा फैला रहा, जिससे मरीजों एवं उनके अटेंडेड को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इधर, सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनका पेमेंट जीविका की तरफ से 12 हजार भेजा जाता है. जबकि उन्हें महज सात हजार रुपये ही दिया जाता है. इसे लेकर जब वह शिकायत करने अपने हेड सुपरवाइजर टिंकू के पास गये, तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं, दूसरी तरफ सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार ने अपने हेड सुपरवाइजर पर पुरुष व महिला सफाई करने से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वहीं महिला सफाई कर्मी गायत्री देवी ने बताया कि उन लोगों का वेतन बारह हजार है और उन्हें सात हजार ही मिलता है.

इसी मामले को लेकर दो महीना पूर्व भी सभी सफाई कर्मियों द्वारा इसकी शिकायत हेड सुपरवाइजर टिंकू से की गयी थी, तब उन्होंने कहा था कि ऊपर से लेटर आयेगा, तो आपका वेतन बढ़ा दिया जायेगा, लेकिन अभी तक उन लोगों का वेतन नहीं बढ़ा. इसी मांग को लेकर वे लोग करीब चार घंटे तक सफाई करने के काम को ठप रखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें