Ara Crime News: जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली बांध के समीप गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हथियारबंद बदमाशों ने एक बावर्ची को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया. हमले में युवक को चार गोलियां लगी हैं, जिनमें तीन सिर के पीछे और एक ठुड्डी पर लगी है. गंभीर रूप से जख्मी युवक का आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
क्यूल का रहने वाला है जख्मी युवक
जख्मी युवक की पहचान लखीसराय जिले के क्यूल थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी वृंदावन के रहने वाले सूबेदार पासवान के 32 साल के बेटे राजू पासवान के रूप में की गई है. वह पेशे से बावर्ची है और अलग-अलग होटलों में खाना बनाने का काम करता रहा है. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था.
क्या है पूरा मामला ?
गुरुवार दोपहर राजू पासवान के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें होटल में खाना बनाने के लिए बुलाया गया. कॉल करने वाले व्यक्ति के कहने पर वह बामपाली बांध के पास पहुंचा जहां उसे चार गोली मार दी गई. घटना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Also read: मुंगेर में चल रही थी अवैध सिगरेट फैक्ट्री, घर-गोदाम से कैश, कारतूस और रैपर बरामद
डॉक्टर ने क्या कहा ?
इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कर सभी गोलियों को निकाल लिया गया है, क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत की गई है, लेकिन मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. घायल राजू पासवान ने होश में आने के बाद बयान में होटल में काम दिलाने के नाम पर बुलाने वाले व्यक्ति पर ही गोली मारने का आरोप लगाया है. उसने किसी भी प्रकार की पुरानी रंजिश या दुश्मनी से इनकार किया है.

