11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगीचार में आम की रखवाली कर रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

घटना में चार नामजद व दो-तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

सहार. चौरी थाना क्षेत्र के डिलियां गांव के बगीचे में अपराधियों ने मंगलवार की रात्रि एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. मृतक डिलियां गांव के महादलित टोला निवासी स्वर्गीय बहादुर मुसहर के 55 वर्षीय पुत्र अगहनु मुसहर गांव के ही सलाहू मियां के आम के पेड़ की रखवाली कर रहे थे. प्रतिदिन की भांति मंगलवार की रात्रि में आम के बगीचा में सोये थे, जहां अपराधियों ने लगभग 10:00 बजे रात्रि में अगहनु मुसहर को गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन बगीचे में गये, जहां अगहनु मुसहर को मृत अवस्था में पाया. इसके बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मीना देवी और परिजनों ने बताया कि गांव के बगीचे में डिलियां गांव के ही सलाहु मियां के आम का पेड़ पिछले बीस वर्षों से बटाई पर लेकर देखभाल करते थे. एक दिन पूर्व गांव के चार-पांच युवकों के द्वारा आम तोड़ने को लेकर मृतक के साथ मारपीट की गयी थी तथा देख लेने की धमकी दी गयी थी. परिजनों के द्वारा चार नामजद और दो-तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह अगिआंव सर्किल इंस्पेक्टर, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, नारायण थाना पुलिस और अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें