आरा. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार जीजा-साली समेत तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल जीजा की पटना के निजी अस्पताल में देर रात मौत हो गयी. वहीं, जख्मी साली एवं मृतक के चचेरे भाई का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के कच्छवां ओपी अंतर्गत भरेता गांव निवासी कमलेश राम का 25 वर्षीय पुत्र समीर राम बताया गया है. वह पेशे से मजदूर था, जबकि घायलों में उसी के गांव के निवासी महेश राम का 30 वर्षीय पुत्र मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार एवं इमादपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी मदन राम की पुत्री सोनी कुमारी शामिल हैं. इधर मृतक के परिजन ने बताया कि समीर राम की साली सोनी कुमारी का मैट्रिक परीक्षा का सेंटर पीरो स्थित कॉलेज में पड़ा था. शुक्रवार को वह अपने चचेरे भाई अनिल कुमार के साथ अपनी साली को परीक्षा दिलवाने के लिए पीरो स्थित कॉलेज गया था. शुक्रवार की देर शाम जब परीक्षा दिलवाकर बाइक से तीनों वापस इंग्लिशपुर गांव लौट रहे थे. उसी दौरान सहियारा गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ऑटो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा तीनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद समीर राम की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं जख्मी उसकी साली एवं चचेरा भाई का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. उसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में पटना स्थित निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में मां शिला देवी, पत्नी प्रतिभा कुमारी एवं एक पुत्र अर्पित है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक मां, पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है