आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह बारात से वापस लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में कार पर सवार दूल्हा-दुल्हन समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दूल्हे की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय थाना एवं ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दूल्हा-दुल्हन को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना को लेकर लोगों के बीच आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार घायलों में हसन बाजार थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव निवासी स्व. दूधनाथ सिंह की 21 वर्षीया (पुत्री) दुल्हन ललिता देवी, उसी गांव निवासी संतोष सिंह का 14 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार, सिकरहटा थाना क्षेत्र के रजमलडीह गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ बधारी के 25 वर्षीय (पुत्र) दूल्हा मोनू कुमार, उनके रिश्तेदारों में आठ वर्षीया प्रतिमा कुमारी, सात वर्षीया शिवानी कुमारी एवं पीरो थाना क्षेत्र के चिलबिलिया गांव निवासी चालक सोनू सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम सिकरहटा थाना क्षेत्र के रजमलडीह गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह उर्फ बधारी के पुत्र मोनू कुमार की बारात हसन बाजार थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव के निवासी स्व. दूधनाथ सिंह के घर गयी थी. बुधवार की सुबह विदाई करा कर दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ कार से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच सिकरौल पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमे दूल्हा मोनू कुमार व दुल्हन ललिता देवी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है