आरा. बड़हरा थाना क्षेत्र के जीवा राय के टोला गांव स्थित गंगा नदी में डूबे छात्र का शव दूसरे दिन शनिवार को बरामद हुआ है. उसका शव जीवा राय के टोला स्थित गंगा नदी घाट के किनारे से बरामद हुआ. मृत छात्र बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी वीरमणि कुमार का 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. वह इंटर का छात्र था. इधर, मृतक के चाचा प्रिंस कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को अपने तीन दोस्तों के साथ जीवा राय के टोला स्थित गंगा नदी घाट के किनारे नहाने गया था, जहां वह डूब गया. इसके बाद दोस्तों द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. स्थानीय पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. शुक्रवार की देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी लगातार खोज की जा रही थी. दोपहर करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से उसके शव को नदी से बाहर निकल गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां सोनामुनी देवी व एक भाई विक्रांत कुमार एवं एक बहन चिंता कुमारी है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है