29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती जख्मी, पटना रेफर

आरा-सिन्हा मार्ग पर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

आरा. आरा-सिन्हा मार्ग पर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायल सुनील साह और उनकी 45 वर्षीय पत्नी रामवती देवी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गांव के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह सुनील साह अपनी पत्नी के साथ बाइक से आरा जा रहे थे. इसी दौरान बभनगावां गांव के पास अचानक बाइक के सामने मवेशी आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कट्टा व दो कारतूस के साथ यूपी का किशोर गिरफ्तार

बड़हरा. कृष्णागढ़ थाने की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के सोहरा बाजार से एक 16 वर्षीय किशोर को कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किशोर की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के बघमरियां गांव निवासी के रूप में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हरवे हथियार के साथ सोहरा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहा है. सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही किशोर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे बाल सुधार गृह, पटना भेज दिया गया है. पुलिस अब उसके नेटवर्क की भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel