21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर लगाये पौधा : अपर समाहर्ता

महाराजा महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव का किया गया उद्घाटन

आरा.

पर्यावरण संरक्षण के लिए हमलोगों को एक नवाचार की शुरूआत करनी होगी. प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर पौधा लगाये और उसका पोषण करेंगे, तो पर्यावरण संरक्षण की ओर एक पहल होगी. उक्त बातें महाराजा महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव के दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए आवश्यक है सभी को गंभीरता से इस पर विचार करना होगा.

कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, द्वारा किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता, शशी शेखर,वन प्रमण्डल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव, प्रधानाचार्या महाराजा कॉलेज पो कनकलता कुमारी, पर्यावरणविद प्रो संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस अवसर पर वन प्रमण्डल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव द्वारा बताया गया कि वन महोत्सव को जुलाई,अगस्त के माह में मनाना इस कारण निर्धारित किया गया है कि मानसून का समय किसी भी प्रकार के पौधों की वृद्धि एवं उत्तरजीविता के लिए सबसे उपर्युक्त समय होता है. उन्होंने जनसमुदाय को इस हरे वातावरण में पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया कि हम सही समय पर पेड़ लगाये, ताकि उसकी समुचित विकास हो सकें. क्योकि आधुनिकीकरण के लिए हमने प्रकृति को बहुत क्षति पहुंचाई हैं. इसका उदाहरण अपना ही राज्य है,जहां एक ओर बाढ़ की भयावह स्थिति है, वहीं दूसरी ओर सूखा पड़ा है. उन्होंने बताया गया कि वन जो हमें हमारे पूर्वजों के द्वारा विरासत में प्राप्त हुआ हैं, उसकी रक्षा करें.ताकि हम हमारे आने वाले पीढ़ियों को इसे उपहार स्वरूप दें सकें.प्रधानाचार्य महाराजा कॉलेज, प्रो कनकलता कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथीन का उपयोग ना कर जुट एवं कपड़े के थैले का उपयोग का सुझाव दिया.इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता शशी शेखर एवं वन प्रमण्डल पदाधिकव द्वारा महाराजा कॉलेज के मैदान में पौधारोपण किया गया.वन विभाग के द्वारा पर्यावरण की जागरूकता के लिये जिले के विभिन्न विद्यालयों डीएवी विद्यालय, धनुपरा, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय,बामपाली, मध्य विद्यालय, सनदिया के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, आरा रेंजर कन्हैया कुमार, वनपाल – अंजली कुमारी, आरा सदर, वनपाल – अंजली कुमारी, शाहपुर, वनपाल अखिलेश कुमार, उदवंतनगर एवं वनरक्षी राकेश रंजन,राजेश कुमार, अनुज कुमार, विशाल कुमार, धमेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, अजहर आलम, आशा कुमारी, नैना कुमारी, प्रियंका कुमारी तथा पिंकी कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel