ठाकुरबाड़ी से राम-जानकी और लड्डू गोपाल सहित भगवान की चार मूर्तियों की चोरी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव ठाकुरबाड़ी में रविवार की रात हुई घटना काफी प्राचीन और अष्टधातु की बतायी जा रहीं चोरी गयीं चारों मूर्तियां
आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से रविवार की रात राम-जानकी, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की अति प्राचीन कीमती मूर्तियों की चोरी कर ली गयी. चोरी गयीं मूर्तियां अष्टधातु की बतायी जा रही हैं. घटना रविवार की रात 12 बजे के बाद की बतायी जा रही. सोमवार सुबह पुजारी गंगा दास नियमित पूजा-पाठ करने के लिए गये, तो मूर्तियां गायब थीं. उसे देख पुजारी स्तब्ध रह गये. इधर, ठाकुरबाड़ी से अति प्राचीन कीमती मूर्तियों की चोरी की खबर आग की तरह गांव व आसपास के इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते गंगहर सहित आसपास के गांवों के काफी संख्या में लोग पहुंच गये. मूर्ति चोरी की घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा सभी मूर्तियों को जल्द बरामद करने की मांग की गयी है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह के नेतृत्व में मुफस्सिल थाने की पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की. एसडीपीओ ने ठाकुरबाड़ी का जायजा लिया और पुजारी से घटना के बारे में जानकारी ली. उसके बाद पुलिस चोरों की पहचान और धरपकड़ में जुट गयी है. इधर, इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज की ओर से मूर्तियों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. जांच में यह बात सामने आयी है कि ठाकुरबाड़ी में प्रवेश करने के लिए तीन दरवाजे हैं, लेकिन किसी में भी ताला नहीं लगा था. मूर्तियों की बरामदगी और चोरी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उसके लिए एक विशेष टीम गठित की गयी है. तकनीकी और वैज्ञानिक जांच की भी मदद ली जा रही है. चोरी में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.नहीं लगी किसी को भनक गंगहर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी से एक साथ चार बेशकीमती मूर्तियाें की चोरी हो गयी, लेकिन पुजारी सहित किसी को भनक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले ही ठाकुरबाड़ी में नये पुजारी के रूप में पटना निवासी गंगा दास को रखा गया था. वह ठाकुरबाड़ी के कैंपस में ही रहते हैं. पुजारी ने बताया कि वे रात करीब 11 बजे तक जगे थे. तब तक सबकुछ ठीक था. उसके बाद वे सोने चले गये. सोमवार की सुबह जगे, जो राम-जानकी, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां गायब थीं. इधर, छानबीन में जुटी पुलिस का कहना है कि ठाकुरबाड़ी पूरी तरह से खुला था. ऐसे में आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में आने-जाने के तीन गेट हैं, लेकिन किसी भी गेट में ताला नहीं लगा था. पास में ही एक मंदिर का निर्माण हो रहा है. उधर से भी ठाकुरबाड़ी में प्रवेश करने का रास्ता है. वहां मजदूर काम करते हैं. कुछ दिन पूर्व ही ठाकुरबाड़ी के पुजारी बदले गए हैं. पहले रोहतास निवासी देवराज जी थे और वर्तमान में पटना जिला के मनेर निवासी गंगादास जी को रखा गया है. पुजारी गंगाधर दास से मामले की जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि पांच दिनों से मंदिर में पूजा करने आ रहे हैं. जाने के समय वह सिर्फ दरवाजा भिड़का देते थे. ताला नहीं मारते थे. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में कुछ ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि सभी मूर्तियां अष्टधातु की बनी थीं, जबकि कुछ का कहना है कि किसी प्राचीन पत्थर की हैं. ग्रामीण बोले: आसपास के गांवों के लिए आस्था का केंद्र है गंगहर ठाकुरबाड़ी गंगहर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी आसपास के गांवों के लिए भी आस्था का केंद्र है..ठाकुरबाड़ी से मूर्तियों की चोरी सहित गंगहर सहित आसपास के गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह ने बताया कि गंगहर स्थित ठाकुरबाड़ी में सैकड़ों वर्ष पुराना भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता और लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्ति थी. हमारे पूर्वजों द्वारा सैकड़ो वर्षो पूजा किया जा रहा है. पठानपुर सहित कई गांव के लोगों का भी आस्था इस मंदिर से जुड़ा है. प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द मूर्तियों की बरामदगी करे और अपराधियों को गिरफ्तार करे. अन्यथा ग्रामीण सहित पंचायत के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे. इसके लिए सभी ग्रामीण प्रशासन का घेराव और अनशन करेंगे. पुलिस कानूनी कार्रवाई करें पूरा ग्रामीण उनके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




