22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू हुआ सावन, महादेव की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

सजाये जा रहे हैं जिले के शिव मंदिरबाबा धाम गुप्ता धाम जाने के लिए भक्तों ने की है तैयारी

आरा.

आज से सावन महीने की शुरुआत हो गयी है. अब पूरे महीने महादेव की भक्ति में श्रद्धालु डूबे रहेंगे. सावन महीना सनातन धर्मावलंबियों के लिए काफी महत्वपूर्ण महीना है. इस महीने में भोलेनाथ की पूजा और अभिषेक किया जाता है. इसकी तैयारी शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से की गयी है.

जिले के सभी शिव मंदिरों को सजाया जा रहा है. भक्तों द्वारा भी काफी तैयारी की जा रही है. भगवान शिव की अराधना के लिए सावन का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष तौर पर की जाती है. हिंदू धर्म में भगवान शंकर को महत्वपूर्ण दर्जा मिला है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शंकर इस महीने में पृथ्वी पर निवास करते हैं. इसलिए सावन के महीने में शिव मंदिरों में जाकर भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा और रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किये जाते हैं.

सजाये गये हैं शिव मंदिर व अन्य मंदिरसावन को लेकर नगर सहित जिले के सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके साथ अन्य मंदिरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रंग रोगन के साथ तरह-तरह के प्रकाश की व्यवस्था की गयी है, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. भक्ति मंदिरों में पहुंचकर आसानी से भगवान शिव को जल अर्पण कर सके एवं पूजा कर सकें. विशेषकर नगर के बुढ़वा महादेव मंदिर ,पातालेश्वर शिव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, बिंद टोली सहित कोईलवर पीरो एवं अन्य जगहों के मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बाबा धाम, ब्रह्मपुर धान व गुप्ता धाम जाने को तैयार हैं शिव भक्तसावन में भगवान शिव की आराधना करने को लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में स्थित बाबा बरमेश्वरनाथ धाम एवं रोहतास जिला के गुप्ता धाम जाने के लिए भक्तों ने तैयारी कर ली है. कई भक्तों ने दो दिन पहले से ही इन जगहों पर जाने के लिए निकल गये हैं. बस स्टैंड एवं स्टेशन पर शिव भक्तों के दिख रही है भीड़ सरकारी बस स्टैंड प्राइवेट बस स्टैंड सहित रेलवे स्टेशनों पर शिव भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है. इसके साथ निजी वाहनों से भी लोग बाबा धाम एवं गुप्ता धाम जा रहे हैं. इसे लेकर जिले में काफी खुशी का माहौल है पूरा जिला शिवमय में हो चुका है. महत्वपूर्ण होता है सावन के सोमवार का व्रतसावन के सोमवार का व्रत का बहुत महत्त्वपूर्ण होता है.इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए भगवान शिव को चावल चढ़ाने चाहिए. इसके अलावा बेलपत्र, धतूरा, बेर, आदि भगवान को अर्पित कर भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. ऐसी मान्यता है कि जिसने सावन के सोमवार व्रत कर लिया उसे भगवान शिव की पूजा करने से पूरे साल की पूजा का फल मिलता है. इस बार सावन में होंगे चार सोमवारपहला सोमवार-14 जुलाईदूसरा सोमवार 21 जुलाईतीसरा सोमवार 28 जुलाईचौथा सोमवार 4 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel