7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : गंगा व उसकी सहायक नदियों में मृत पशु और कचरा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई

जिला गंगा समिति भोजपुर की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

आरा. जिला गंगा समिति भोजपुर की मासिक बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी, नगर आयुक्त आरा नगर निगम, निदेशक जिला ग्रामीण अभिकरण, प्रभार पदाधिकारी विकास शाखा, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति भोजपुर, जिला समन्वयक आइटीसी और अन्य वरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण पर गहन चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को कई निर्देश दिये. गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के किनारे सुंदरता बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाने की बात कही गयी. इसके अलावा, नदी में मृत पशुओं और कूड़ा-करकट के जमावड़े पर नजर रखने की बात की गयी और इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. नगर निगम को एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही, जिले के विभिन्न घाटों पर जल स्तर मानक बोर्ड का यथाशीघ्र स्थापना करने के आदेश दिये गये. गंगा के किनारे प्रमुख घाटों पर लोगों की सुविधा के लिए पक्के घाट निर्माण का प्रस्ताव भी पास किया गया. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न घाटों पर नियमित सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाये, जिसके लिए जिला जल एवं स्वच्छता समिति रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके अलावा, कृषि विभाग को प्रखंड स्तरीय जैविक खेती कार्यशालाओं का आयोजन करने का निर्देश दिया गया, ताकि प्रखंड स्तर के किसान इससे लाभ उठा सकें.

सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की समीक्षा के लिए की वीसी

आरा. डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सड़क चौड़ीकरण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी. बैठक में सभी सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी और कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित सभी प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं समय-सीमा के भीतर पूरी की जा सकें. बैठक में अपर समाहर्ता, भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व शाखा), सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अंचलाधिकारी बड़हरा, संदेश, आरा सदर और तरारी उपस्थित रहे. बैठक में अधिकारियों ने कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने और बाधाओं को शीघ्र हल करने का संकल्प लिया, ताकि सड़क चौड़ीकरण से नागरिकों को अपेक्षित लाभ शीघ्र मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel