21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को रौंदा, रोड जाम

चांदी-बहियारा मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया.

आरा/कोईलवर. चांदी-बहियारा मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साए ग्रामीणों ने चांदी-बहियारा मार्ग पर बहियारा गांव के समीप मुआवजे की मांग को लेकर रविवार की सुबह रोड जाम कर दिया. जाम होने के कारण करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना पाकर चांदी थानाध्यक्ष राकेश रोशन घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव निवासी सतीश कुमार सिंह उर्फ बबुआनंद सिंह का 28 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार है.इधर, मृतक के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि उसका गांव में दो घर है. शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद पुराने घर से नए घर पर सोने जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मेरी घोषित कर दिया. तब परिजन उसके शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां लीलावती देवी, पत्नी प्रीति देवी व तीन पुत्री परी, प्राची एवं परिधि है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां लीलावती देवी, पत्नी प्रीति देवी में परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel