22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब की जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आगामी 14 अप्रैल को आरा में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आरा. संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आगामी 14 अप्रैल को आरा में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा. इस शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय आंबेडकर छात्रावास में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में राजद के जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जनसुराज के युवा जिला अध्यक्ष सोनू पासवान, छात्र प्रधान संजीत पासवान और भीम आर्मी के नेता सोनू पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और सामाजिक न्याय के लिए उनके योगदान को याद करने की अपील की. शोभायात्रा का मार्ग कतिरा स्थित आंबेडकर छात्रावास से प्रारंभ होगी और पकड़ी चौक, जज कोठी मोड़ होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचेगी. इसके बाद यह टाउन थाना मोड़, गोपाली चौक, सदर अस्पताल रोड और नवादा चौक के रास्ते रेलवे स्टेशन तक जायेगी. अंत में शोभायात्रा पुनः आंबेडकर छात्रावास पहुंचकर समाप्त होगी. शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल होंगी, जो सामाजिक न्याय, समानता और बाबा साहब के विचारों को दर्शायेंगी. बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता आलोक रंजन ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर ने भारत के संविधान के माध्यम से समाज के हर वर्ग को समानता और सम्मान का अधिकार दिया. उनकी जयंती पर आयोजित यह शोभायात्रा उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम होगी. जनसुराज के जिलाध्यक्ष सोनू पासवान ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने दलितों, वंचितों और शोषितों को न केवल आवाज दी, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार भी दिलाया. छात्र प्रधान संजीत पासवान ने कहा कि छात्रों के रूप में हमारा दायित्व है कि हम बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से समाज को मजबूत करें. भीम आर्मी के नेता सोनू पासवान ने कहा कि बाबा साहब ने हमें शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का मंत्र दिया. आयोजकों ने आरा के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, छात्रों और युवाओं से इस शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel