आरा.
चांदी थाना पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सलेमपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक अवैध आर्म्स बरामद हुआ. आरोपित चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी स्व. चंद्रदेव सिंह का पुत्र निर्मल कुमार यादव है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि चांदी थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की सलेमपुर गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ दिखा है. सूचना के सत्यापन के लिए चांदी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सलेमपुर गांव पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास एक कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार के विरुद्ध चांदी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है