ePaper

नियोजन मेले में 444 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में हुआ चयन

22 Jan, 2026 7:53 pm
विज्ञापन
नियोजन मेले में 444 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में हुआ चयन

एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन15 चयनित अभ्यर्थियों को नियोक्ताओं ने मंच से दिया नियोजन पत्र

विज्ञापन

आरा.

जिला नियोजनालय के अंतर्गत कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मेले का औपचारिक उद्घाटन संजय सिंह “टाइगर”, मंत्री, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, उप निदेशक पटना प्रमंडल अमृता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे नियोजन मेलों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने युवाओं से अपनी योग्यता एवं कौशल के अनुरूप अवसरों का लाभ उठाने तथा निरंतर कौशल उन्नयन पर ध्यान देने का आह्वान किया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री संजय सिंह “टाइगर” ने कहा कि राज्य सरकार की “नियोजक आपके द्वार” नीति के तहत प्रत्येक जिले में नियोजन मेले आयोजित किये जा रहे हैं, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सकें. मेले में कुल 28 निजी क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जिनके माध्यम से नियोक्ताओं द्वारा 500 से अधिक रिक्तियों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुल 1287 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त हुआ, जिसमें से 444 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक मार्गदर्शन के लिए 04 स्टॉल लगाये गय,. जहां 192 अभ्यर्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया. मेले के दौरान कुल 15 चयनित अभ्यर्थियों को नियोक्ताओं द्वारा मंच से नियोजन पत्र प्रदान किये गये. साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किये गये. इस अवसर पर युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा टूल किट एवं स्टडी किट का भी वितरण किया गया. सभी अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर नियोजकों से रिक्तियों एवं कार्यस्थल से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर डॉ. नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर,राणा राजीव रंजन, आत्मा निदेशक, प्रणव प्रतीक, जिला नियोजन पदाधिकारी,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ,जिला नियोजन कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तथा कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEVENDRA DUBEY

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें