नरपतगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के द्वारा घर में घुसकर 20 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़िता के द्वारा मंगलवार शाम नरपतगंज थाना पहुंचकर युवक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को 20 वर्षीय छात्रा अपने घर में थी. इसी बीच बाइक सवार युवक ने घर पहुंच कर जबरन दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. इस दौरान छात्रा के चिल्लाने की आवाज पर लोगों ने पहुंचकर आरोपित युवक को पकड़ लिया, लेकिन युवक चकमा देकर भागने में सफल रहे, जबकि ग्रामीणों के द्वारा आरोपित युवक के बाइक को भी पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद नरपतगंज पुलिस जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से बाइक को बरामद कर छात्रा के आवेदन पर पंजरकट्टा निवासी 21 वर्षीय सोनू कुमार, पिता दिनेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्रा को मेडिकल जांच व 164 के बयान को लेकर भेजा जायेगा. वही आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

