15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रनिंग ट्रैक निर्माण के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन

मैदान के किनारे बने रनिंग ट्रेक

-3- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के पैकपार रामनुग्रह सिंह किशुनदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान क्रिकेट खेल के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. विद्यालय के आसपास एक भी खेल मैदान नहीं रहने के कारण युवा इसी मैदान पर खेलने आते हैं. यहां हर वर्ष दो से तीन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, जिनमें छात्रों, स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी होती है. हालांकि, बिहार सरकार द्वारा मैदान के मध्य में रनिंग ट्रैक बनाने के प्रस्ताव से स्थानीय युवाओं व ग्रामीणों में निराशा देखी जा रही है. इसी परिपेक्ष्य में स्थानीय युवाओं ने प्रदर्शन किया. समाजसेवी ज्योतिष कुमार ने कहा कि यदि रनिंग ट्रैक को मैदान के किनारे बनाया जाये तो क्रिकेट खेल का अस्तित्व बना रहेगा. खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. खेल के कारण युवाओं का शारीरिक विकास भी होगा. साथ ही युवा गलत रास्ते पर जाने से भी बचेगें. अगर रनिंग ट्रैक मैदान के बीचों-बीच बनाया जाता है, तो इससे क्रिकेट खेल के दौरान खिलाड़ियों के गिरने व चोटिल होने की आशंका बढ़ जायेगी. समाजसेवी अरविंद मेहता, पैक्स अध्यक्ष देशराज मंडल,दिवाकर कुमार, गोपी कुमार, राहुल कुमार, प्रवीण मंडल, नंदन कुमार, अभिनव कुमार, शिवचंद्र मंडल, रंजीत मंडल, मनीष यादव, विपिन मेहता सहित कई अन्य युवाओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि रनिंग ट्रैक को मैदान के किनारे बनाया जाये. ताकि खेल गतिविधियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel