ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत के वार्ड संख्या 12 डिमहिया गांव में शनिवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह डिमहिया गांव वार्ड संख्या 12 निवासी विजय मेहरा के 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार ने घर से पश्चिम कचरा भवन के समीप शौच करने के बाद सड़क किनारे बने गड्ढे से पानी लेना चाहा. पांव फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. साथ में एक बच्चे ने घर पर आकर कहा कि मनीष पानी में डूब गया है. जबतक परिजनों घटनास्थल पर पहुंचा कि तबतक युवक की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी ताराबाडी पुलिस को दी गयी. ताराबाडी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. शव को कब्जे में लेना चाहा. लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. मृतक युवक अपने पीछे माता-पिता व दो बहन एक भाई को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विनोद पासवान, उपप्रमुख प्रतिनिधि श्याम पासवान, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, वार्ड सदस्य मनोज पासवान, सोनू कुमार मंडल आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

